Congress leader Rahul Gandhi took to the streets of Delhi on Saturday afternoon to meet migrant labourers camped out near the Sukhdev Vihar flyover in the southeast of the city. In photos circulated on social media, Mr Gandhi can be seen wearing a face mask and sitting on the pavement, talking to at least three men, while others, including women and young children, squat nearby.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की है. कांग्रेस नेता ने शनिवार को दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास मजदूरों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने फुटपाथ पर बैठकर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी से दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने को कहा है.
#Lockdown #RahulGandhi #MigrantLabour #Delhi